रिपोर्ट: कृष्णा सिंह पटेल जिला संवाददाता 


छत्तीसगढ़/सूरजपुर: जिला सूरजपुर विकासखंड प्रतापूर में मुफ्त नल जल योजना का शुभारंभ हो गया है।यह नल जल योजना ग्राम धोन्धा से चालू हुई है।यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चालू हुई है।इसके अंतर्गत सभी ग्रामीण इलाकों में हर घर में एक नल कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा।कमलेश पटेल वा उसके सहयोगी ने यूनाइटेड न्यूज़ सर्किल चैनल के संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि बटाई,भेड़िया, न रोला,गोविंदपुर ,धूमादंड,भेल,केशरी, दुलदुली,दुतिया, पहाड़ करवा, घुई,इत्यादि ग्राम सम्मलित होंगे।यह भी बताया कि प्रत्येक ग्राम में 4 लोगो की नियुक्ति की जाएगी।
प्लंबर,फिटर,ड्राइवर,मजदूर स्थाई।सर्वे के समय जियेलाल,निरंजन,किशोरी लाल ,गोलू पटेल,विकास,ओम प्रकाश गणमान्य लोग उपस्थित थे।ये सभी ग्रामों में जाकर नल जल योजना का सर्वे करेंगे। धोन्धा ग्राम से सर्वे को चालू किए हैं।
बताते चले नल जल सर्वे सभी ग्रामों में सरकार के द्वारा योजना चालू की गई है या योजना केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई है जिसमें सभी ग्रामीण को घर-घर एक नल कनेक्शन फ